The Chairman

Message from The Chairman (अध्यक्षीय सम्बोधन)

cm1

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी द्वारा जनपद नैनीताल के ग्रामीण अन्चल में सदैव लघु-सीमान्त व समाज के निर्बल वर्ग के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है। वर्तमान में बैंक की कार्य योजनाओं के अन्तर्गत :

[checklist arrows=”no”]

  • वरिश्ठ नागरिकों की जमा पर 0.5 प्रतिशत अधिक ब्याज,
  • शाखाओं मे लाॅकर सुविधा अन्य बैंकों की अपेक्षा कम किराये पर उपलब्ध हैं,
  • कीर्षी ऋण वितरणमें अग्रणीय भूमिका,
  • साशन की सहकारिता सहभागिता योजना के अन्तर्गत लघु एव सीमान्त कृषको को 50 हजार रूo तक 5 प्रतिषत एवं 50 हजार रूo से 3 लाख रूo तक 5.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण सुविधा,
  • कृषको को कृषि  उत्पादन में वृद्धि हेतु  ट्रैक्टर एव ट्राली हेतु अधिकतम 5.00 लाख एव सहकारिता सहभागिता आवास योजना के अन्तर्गत 1.00 लाख रूo तक ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है  जिसके तहत कृषको  को 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान अनुमन्य है,
  • के.सी.सी. धारको को मुo 3.00 लाख रूo  तक का सामान्य दुर्घटना बीमा मात्र 25 प्रतिशत (कुल प्रीमियम राशि  का ) किया जाना तथा सामान्य खाता धारकों (चालू खाता एवं बचत खाता धारक) कोअधिकतम 5.00 लाख रूo तक का सामान्य दुर्घटना बीमा किया जाना
  • वाहन ऋण, भवन निर्माण व अन्य व्यवसायिक ऋण, अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर उपलब्ध,
  • कर्मचारियों की विभिन्न आवशयकताओं की पूर्ति हेतु वेतन भोगी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण,
  • घरलू  आवश्यक  सामग्री (यथा-फ्रिज, टीo वीo , फर्नीचर, वाशिंगमशीन आदि) क्रय हेतु उपभोक्ता टिकाउ ऋण की सुविधा,
  • उत्तराखण्ड की 09 चीनी मिलो को कन्सोर्टियम के माध्यम सेबन्धक ऋण की सुविधा
  • उद्यान विकास हेतु पुश्पोत्पादन, फलोत्पादन हेतु ऋण वितरण,
  • दुग्ध व्यवसाय हेतु ऋण वितरण,
  • स्वय सहायता समूहो  को रोजगार सृजन हेतु ऋण वितरण,

[/checklist]

 संयुक्त देयता समूह के माध्यम से समाज के निर्बल वर्ग के उत्थान हेतु ऋण वितरण के साथ बैंक जनपदमें कृशकों, दस्तकारों, निर्बलवर्ग के उत्थान हेतु कटिबद्ध है।
मुझे यह अवगत कराते हुए अत्यधिक हर्श हो रहा है कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में बैंकिंग प्रतिस्पर्धा में भागीदारी करते हुए यह बैंक अपनी पूर्णतः सी.बी.एस. कम्प्यूटरीकृत 30 शाखाओं मे  RTGS/NEFT के माध्यम से सम्पूर्ण भारत वर्ष  में धन हस्तान्तरण की सुविधा उपलब्ध करा रहा है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो  में 53 प्रारम्भिक सहकारी समितियो के माध्यम से कृषि  ऋण व अन्य क्रिया कलापो हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है तथा मिनी बैंकों के माध्यम से भी जन-जन तक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।  बैंक द्वाराअपने खाताधारको  को ATM / RuPay Card की सुविधा उपलब्ध है।

कृपया बैंक की निकटतम  शाखा में पधार कर विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठावें, उत्तम एवं  वरित सेवा प्रदान करने के लिये यह बैंक सदैव कृत संकल्प है।
ग्रामीण स्वरोजगार व आर्थिक दृढ़ता के लिए समिति एवंसदस्यों के सहयोग अपेक्षित है।इस दिशा  में राष्ट्रीय  कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा भी पहल की जा रही है। ताकि संस्थायें अपने हितों की रक्षा के उपाय व समस्याओं के समाधान की राह स्वयं खोजें साथ ही संस्थाको संतुलित व पर्दाशी तथा सदस्य उद्यमी, स्वावलम्बी एव समृद्धिशाली बने ।

श्री राजेन्द्र सिंह नेगी

[border margin=”no”][/border]

                     वर्तमान चैयरमेन श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी का सहकारिता के क्षेत्र में योगदान
From 1988 to 1998 Chairman– Nainital Zila Shakari Sangh Ltd; Haldwani
From 1988 to 1993 Member( Nominated) – Zila Panchyat, Nainital.
From 1994 to 1998 RGB Member– Central Cooperative Ware House Corporation.
From 1995 to 1997 Director-U.P. Cooperative Federation Ltd; Lucknow (PCF) (Kumaon Region)
From July 1999 to July 2002 Chairman-Distt. Bhesaj Shakari Sangh, Ltd; Bhowali( Nainital)Director-Nainital District Co-operative Bank Ltd; HaldwaniDirector-U.P. Upbhokata Shakari Sangh Ltd; Lucknow.
From 2002 to 2005 & 2005 to 2007 RGB Member (Resional Representative- Uttrakhand)Indian Farmers Fertilizer Cooperative Ltd; Delhi ( IFFICO) ( Elective).
From 2002 to till now Member-National Cooperative Management Institute, Dehradun.
From 2002 to 2005 ViceChairman-Uttrakhand State Marketing Cooperative Federation Ltd; Dehradun.Founder Member-Uttrakhand State Marketing Cooperative Federation Ltd; Dehradun.
From 2002 to 2007 RGB Member (Representative- Uttrakhand)Krish Bharati Cooperative Ltd; Delhi ( KRIBHCO) ( Elective).
From Sept.2002 to Feb. 2005 Administrator-Nainital District Co-operative Bank Ltd; Haldwani.
From Feb. 2005 to Oct. 2007. Chairman-Nainital District Co-operative Bank Ltd; Haldwani.
FromApril 2005 to Jan. 2008 Chairman-Uttrakhand State Co-operative Bank Ltd; Haldwani.
In November 2005 Participate in 20 Days Exposure visit to the South Asian Country for Indian Cooperatives.
In August 2009 Participate in 7th Days Exposure Visit to the Japan on Cooperative Association,organized By Indian Farmers Fertilizers Cooperative Ltd; New Delhi.
From June 2012 to 28 June2013 Chairman Administrative Committee-Nainital District Co-operative Bank Ltd; Haldwani.
From 29 June 2013 till now. Chairman-Nainital District Co-operative Bank Ltd; Haldwani.
In Aug-Sept. 2013 Exposure visit to the Germany on Agri-Business, Agro-processing, and Co-operatives in Germany(31 August – 09 September 2013)
From Feb. 2014 Member of Governing council in National Cooperative Union of India
From 29th June to 02nd July 2014 Participate in 4th Days Exposure visit/Training Programme to the Shillong (Meghalya State) Organized by Vekunth Mehta National Cooperative Mamagement Institute Pune.