The Bank

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी

प्रगति विवरण

सर्व प्रथम सन् 1904 में प्रथम सहकारी अधिनियम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश  के थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा में 02 अप्रैल 1906 को खटीमा सहकारी बैंक की स्थापना के साथ जनपद में सहकारिता आन्दोलन का श्री गणेश  हुआ। तत्पश्चात् 05 मार्च 1913 को खटीमा में सेंट्रल को आपरेटिव बैंक का पंजीकरण हुआ। सहकारिता का विकास करने के उद्दयेश  से सन् 1920 में तराई भाबर सेंण्ट्रल को आपरेटिव बैंक का गठन हुआ, जिसमें खटीमा सेंण्ट्रल को आपरेटिव बैंक का विलीनीकरण कर दिया गया। तदोपरान्त इसका मुख्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) स्थानान्तरित कर दिया गया, जिसके बाद दिनांक 21.09.1957 को इसे नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी का स्वरूप प्रदान किया गया। वर्तमान में बैंक की 29  शाखाऐ कार्यरत हैं।
जनपद नैनीताल की भौगोलिक स्थिति पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र की है। बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से मैदानी एवं सुदूर पर्वतीय अन्चल में अपने ग्राहकों एवं कृषकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा हैं। जनपद में  53 प्रारम्भिक कृषि  ऋण सहकारी समितियां कार्यरत हैं तथा  51  समितियों  द्वारा  मिनी बैंक का कार्य भी किया जा रहा है। 31-03-2014 को मिनी बैंक के निक्षेप 8015.39 लाख रूo हैं। बैंक द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में प्रमुख रूप से आलू, अदरख एवं टमाटर हेतु तथा मैदानी क्षेत्र में गेहॅू, धान एवं गन्ना हेतु वित्तपोषण किया जाता है।
नाबार्ड द्वारा पैक्स बहुउद्देशीय योजना के अन्तर्गत जनपद की 07 समितियों को अन्य क्रिया कलाप अपनाने हेतु वित्तपोषण किया गया है, जिसके अन्तर्गत गोदाम निर्माण, आटा मसाला चक्की, कृषि  रसायन बीज एवं फोटो स्टेट व्यवसाय पैक्स द्वारा किया जा रहा है।
बैंक में पैक्स विकास कक्ष का गठन कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में 30 कृषि  ऋण सहकारी समितियों को विभिन्न क्रिया-कलाप अपनाने हेतु बीo डीo पीo  तैयार किये जाने का कार्य प्रगति पर है। बैंक में एफ.एल.सी. (Financial Literacy Centre) की स्थापना हेतु बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, जिसकी स्वीकृति नाबार्ड से प्राप्त होनी है। जिसका कार्य प्रगति पर है।

 

Download Progress Report

 

नाबार्ड द्वारा अल्पकालीन व मध्यकालीन पुर्नवित्त ऋण स्वीकृत एवं आहरण का वर्षवार विवरण ( रूo लाख  में )

क्र0सं0 ऋण का प्रकार

वर्ष 2012-13

वर्ष 2013-14

स्वीकृत राशि (₹)

आहरित राशि (₹)

स्वीकृत राशि (₹)

आहरित राशि (₹)

1 अल्पकालीन

6900-00

5180-00

8500-00

7700.00

2 मध्यकालीन

454-00

454-00

214-00

214.00

3 कैश  क्रेडिट(Direct Lending)

26-00

11-00

16-00

0.00

 

बैंक द्वारा वर्ष  2013-14  में  वितरित ऋण –

क्रo संo ऋण का प्रकार धनराशि
(लाख में)

1

अल्पकालीन

11488.80

2

मध्यकालीन कृषि  ऋण

251.12

3

व्यवसाय विविधीकरण के अन्तर्गत वितरित ऋण(भवन ऋण, वाहन ऋण, ट्रेक्टर ऋण, ट्रेडर्स ऋण, चीनी मिल आदि)

17714.68

 

योग

29454.60

 

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी (मुख्यालय) 

क्रo संo

समितियो का प्रकार

समितियों की संख्या

1-

किसान सेवा सहकारी समिति लिo  

12

2-

दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति

01

3-

साधन सहकारी समिति

40

4-

क्रय-विक्रय सहकारी समिति

08

5

संयुक्त कृषि  ऋण सहकारी समिति लिo

11

6

वेतनभोगी सहकारी समिति

37

7

औद्योगिक सहकारी समिति

23

8

नैनीताल जिला केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार

01

9

उपभोक्ता सहकारी भण्डार

15

10

गन्ना सहकारी समिति

01

11

दुग्ध संघ

01

12

सोयाबीन उत्पादक सहकारी समिति

10

13

अन्य समितियां

90

 

योग

250