RuPay Card

[highlight dark=”no”]रुपे कार्ड (RuPay Card)[/highlight]

rupeecard
रुपे कार्ड (RuPay Card), राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है। इसका नाम दो शब्दों ‘ रुपया ‘ और पेमेंट से मिलकर रखा गया है। इसे बहुराष्ट्रीय वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस एवं  मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है। रुपे कार्ड को अप्रैल 2011 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने विकसित किया है। रुपे कार्ड को 8 मई 2014 को भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत का अपना भुगतान कार्ड ‘रुपे’ राष्ट्र को समर्पित किया। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 में ऐसी स्वदेशी सेवा की आवश्यकता की परिकल्पना की थी ।