History

सहकारीता आन्दोलन का आंकलन सहकारी संस्थाओं,की संख्या से नही अपितु उनके संचालन करने वालों की नैतिकता से किया जायेगा ।
-महात्मा  गाँधी

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिo हल्द्वानी के संस्थापक एवं सहकारिता के जनक स्वo श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी का जीवन परिचय

hpandey1

 

  • स्वo श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी पुत्र स्वo श्री बेनी प्रसाद पाण्डे जी का जन्म एक गरीब कृषक परिवार में ग्राम -ढोलीगांव, जनपद नैनीताल में हुआ।
  • स्वo श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी को प्रत्येक गांव में सहकारी समितियों के गठन के माध्यम से ग्रामीण दुर्बल परिवारों को सहकारिता से जोड़ने का श्रेय है।
  • सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के अन्तर्गत बैंक का एक माॅडल बाईलाॅज स्वo श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी के अथक प्रयासों से बनाया गया और 21-9-57 को पंजीयन संख्या -64 के अन्तर्गत बैंक का पंजीयन किया गया तथा बैंक नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लिo प्रधान कार्यालय, हल्द्वानी स्थापित किया गया। श्री आरo बीo सक्सेना, आईoएoएसo, जिलाधीष, नैनीताल इसके प्रथम अध्यक्ष नामित किये गये एवं स्वo श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी 1968 तक प्रबन्ध संचालक रहेे। श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी के अस्वस्थ हो जाने के फलस्वरूप भी उनकी अंतिम स्वांस तक सहकारिता को मार्गदर्शन मिलता रहा।
  • नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी उस समय भी उoप्रo में अपना विशिष्ट स्थान रखता था और आज भी इन्हीं महान विभूतियों के नेतृत्व व मार्गदर्शन के प्रतिफल नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0, भारतवर्ष  में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।

 

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिo हल्द्वानी के संस्थापक सदस्य एवं सहकारिता के भीष्म पितामह स्वo श्री शिवनारायण सिंह नेगी जी का जीवन परिचय

shiv-negi-ji1

 

  • जनपद नैनीताल के दुर्गम पर्वतीय अन्चल के पिछड़े हुए क्षेत्र के ग्राम डेलकूना सिमायल नथुवाखान पट्टी मल्ली कुटौली, तहसील एवं जनपद नैनीताल ( उत्तराखण्ड ) के अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्वo श्री धन सिंह नेगी जी के परिवार में सम्वत् 1971 भाद्रपद 11 गते को स्वo श्री शिवनारायण सिंह नेगी जी का जन्म हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा के रामजे इण्टर कालेज में हुई। स्वतंन्त्रता संग्राम परिवार होने व महात्मा गांधी जी व अन्य अग्रणी उo प्रo के स्वतंत्रता आन्दोलन के नेता तथा स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रणी नेता पंo श्री गोबिन्दबल्लभ पन्त जी व अन्य के नेतृत्व में स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए अनेकों वार सन् 1940 से लगातार सन् 1941, 1942 एवं 1943 में कई बार विभिन्न जेलों में बन्द रहे।
  • सन् 1947 स्वतंत्रता के बाद भारत वर्ष  के प्रथम प्रधानमंत्री पंo जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा चलाये गये सहकारिता आन्दोलन  में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सहकारिता को मूर्त रूप देने एवं गति देने हेतु श्री नेगी जी ने दिन दुनी -रात चैगुनी मेहनत की गयी। सन् 1948 से 57 तक जनपद नैनीताल व कुमायॅू मण्डल में प्रारम्भिक सहकारी समितियों का गठन कर जन मानस को सहकारिता से जोड़ा तथा विभिन्न सहकारी संस्थाओं में संचालक, अध्यक्ष व एमo डीo के पद पर पदारूढ़ रहे।
  • उoप्रo के सहकारिता विभाग के अन्तर्गत बैंक का एक नया माॅडल बाईलाॅज श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी एवं स्वo श्री शिवनारायण सिंह नेगी जी के प्रयासों से बनाया गया था तथा जिसका 21-9-57 को पंजीयन संख्या -64 के अन्तर्गत बैंक का पंजीयन किया गया तथा बैंक  नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि0 प्रधान कार्यालय, हल्द्वानी स्थापित किया गया। श्री आरo बीo सक्सेना, आईoएoएसo, जिलाधीश , नैनीताल इसके प्रथम अध्यक्ष नामित किये गये एवं श्री शिवनारायण सिंह नेगी इसके प्रथम उपाध्यक्ष तथा स्वo श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी प्रबन्ध संचालक व अन्य सहकारी बन्धु इसके संचालक निर्वाचित किये गये। श्री नेगी जी सन् 1957 से 68 तक नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिo, के  प्रथम उप सभापति रहे। श्री हीराबल्लभ पाण्डे जी की अस्वस्थ हो जाने के फलस्वरूप सन् 1968 से 1970 तक नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0, हल्द्वानी के प्रबन्ध संचालक के पद पर रहे।
  • पर्वतीय क्षेत्र में कृषकों के द्वारा उत्पादित फल, शब्जी आदि के विपणन व संरक्षण हेतु एक क्रय विक्रय समिति के रूप में पर्वतीय शाल व फल सहकारी क्रय विक्रय समिति का गठन किया जिसके श्री नेगी जी प्रथम अध्यक्ष एवं फाउण्डर रहे तथा समिति का उद्घाटन तत्कालीन गृहमंत्री भारत सरकार पंo गोविन्द बल्लभ पन्त जी के कर कमलों द्वारा  26 जून 1960 को कराया गया, जिससे क्षेत्र के शाक व फल उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने की परिकल्पना साकार हुई।
  • स्वo  श्री शिवनारायण सिंह नेगी जी सन् 1970 से 75 तक नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि0, हल्द्वानी के प्रथम निर्वाचित सभापति रहे। पुनः वर्ष  1981 से 83 तक इसी बैंक के निर्वाचित सभापति (अध्यक्ष) रहे।  वर्ष  1983 से 88 तक इसी बैंक के प्रशासक रहे। वर्ष  1988 से 94 तक पुनः निर्वाचित सभापति (अध्यक्ष ) पद पर रहे, श्री नेगी जी द्वारा वर्तमान में स्थित नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0, हल्द्वानी मुख्यालय के भवन निर्माण में अहम् भूमिका निभाई ।
  • स्वतन्त्रता आन्दोलन में सक्रिय योगदान हेतु श्री नेगी जी को तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी द्वारा 15 अगस्त सन् 1972 को ताम्रपत्र द्वारा श्री नेगी जी को सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 1980-81 में नैनीताल विधान सभा क्षेत्र से काग्रेस पार्टी में अपनी लोकप्रियता के कारण श्री नेगी जी भारी बहुमत से विजयी हुए।
  • नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी में 37 वर्ष तक श्री नेगी जी ने अपनी सेवा अर्पित कर माननीय पं. गोबिन्द बल्लभ पन्त जी एवं माननीय पं0 नारायण दत्त तिवारी जी के कुशल मार्गदर्शन  में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लिo, हल्द्वानी ने उत्तरोत्तर प्रगति की , जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस प्रकार है, जैसा कि- वर्ष  1958-59 में  7  शाखायें कार्यरत थी तथा वर्ष  93-94 तकं 39 शाखायें हो गयीं। वर्ष 58-59 में कुल निक्षेप 0.13 लाख थे ,जो वर्ष  93-94 में 13121.10 लाख हो गये। वर्ष  58-59 में शुद्ध  लाभ 0.03 लाख था जो वर्ष 93-94 में शुद्ध  लाभ  271.28  लाख हो गया। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि0, हल्द्वानी उस समय भी उo प्रo में अपना विशिष्ट स्थान रखता था और आज भी इन्हीं महान विभूतियों के नेतृत्व व मार्गदर्षन के प्रतिफल नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि0,उoप्रo ही नहीं भारतवर्ष  में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।
  • श्री नेगी जी के सहकारिता में अनुभव एवं कुशल नेतृत्व को दृश्टिगत् रखते हुए वर्ष 1981 में सहकारिता के प्रचार-प्रसार एवं अध्ययन हेतु विदेश  भ्रमण में 16 देशों की यात्रा हेतु उoप्रo सरकार द्वारा भेजा गया।
  • श्री नेगी जी भूमि विकास बैंक की शाखा की स्थापना के प्रारम्भ वर्ष  सन् 1962-63 से 30-6-99 तक लगातार उoप्रo  ग्राम विकास सहकारी बैंक लिo ,हल्द्वानी के प्रथम शा खा अध्यक्ष रहे।
  • श्री नेगी जी सन् 1965-70 तक नैनीताल जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष रहे। जिला सहकारी संघ लिo हल्द्वानी के वर्ष  1968 से 1973 तक अध्यक्ष तथा वर्ष  1965 से 66 तक उपाध्यक्ष रहे । उo प्रo फ्रुट फैडरेशन के प्रथम अध्यक्ष एवं फाउण्डर रहे तथा वर्ष  1996 से 99 तक पुनः अध्यक्ष रहे।
  • श्री नेगी जी उo प्रo को आपरेटिव फैडरेशन जो एशिया में सहकारी क्षेत्र की अग्रणीय संस्था है कुमायॅू मण्डल से प्रतिनिधित्व किया तथा  श्री नेगी जी उo प्रo  को आपरेटिव फैडरेशन लिo , लखनऊ (पीo सीo एफo) के संचालक भी रहे । इन्हीं के कार्यकाल में माननीय पंo  नारायण दत्त तिवारी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उo प्रo को आपरेटिव फैडरेशन। पीo सीo एफo की हल्दूचैड़ में सोयाबीन प्रोसेसिंग इकाई एवं ड्ग फैक्ट्री सीo डीo एफo रानीखेत, डीo सीo डीo एफo  एवं केo सीo डीo एo व पीo सीo एफo  के संयुक्त उपक्रम टरपनटाइन प्रोसेसिंग इकाई, हल्द्वानी ( लीस फैक्ट्री) जैसी महत्वपूर्ण फैक्ट्रियों की स्थापना हुई साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में उत्पादित फल संरक्षण-संवर्द्धन हेतु उo प्रo  फ्रुट एवं भेशज फैडरेशन की स्थापना की गई।
  • श्री नेगी जी के सहकारिता आन्दोलन में सक्रिय योगदान को मध्यनजर रखते हुए उo प्रo  को आपरेटिव यूनियन के 35 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अवसर पर माननीय पंo  नारायणदत्त तिवारी जी तत्कालीन मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन   ने 16 नवम्बर 1988 को श्री नेगी जी को सहकारिता क्षेत्र में उन्नतिशील कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।
  • साथ ही 25 नवम्बर 1994 को सहकारिता महा सम्मेलन के अवसर पर श्री नेगी जी को सहकारिता आन्दोलन के विकास में उत्कृश्ठ योगदान हेतु तत्कालीन मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश  शासन माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी द्वारा श्री नेगी जी को प्रशस्ति पत्र दिया।
  • नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक की ओर से विभिन्न वर्षो  में उo प्रo को आपरेटिव बैंक लिo , लखनउ में प्रतिनिधित्व किया साथ ही बैंक में अध्यक्ष/ प्रशासक कार्यकाल में बैंक की ओर से अन्र्तराष्ट्रीय  सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को आपरेटिव लिo । इफको। एवं कृषक भारतीय कोआपरेटिव लिo,। कृभको। में प्रतिनिधित्व किया।