वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंक द्वारा कोटाबाग, रामनगर, बैलपड़ाव, चोरगलिया, भीमताल,गरमपानी,पहाड़पानी,कसियालेख एवं भवली में वित्तीय साक्षरता कैम्पों का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के अधिकारियों द्वारा जनसामान्य को बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पैंषन योजना तथा के0सी0सी0 कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
- 27 अप्रैल 2015 : रामनगर विकास खण्ड सभागार |
- 29 अप्रैल 2015 : कोटाबाघ विकास खण्ड सभागार |
- 30 अप्रैल 2015 : बैलपड़ाव किसान सेवा सहकारी समिति लि ० प्रांगण |